नमस्कार दोस्तों , आज से इस Artical में हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी Id Card के बारे में बताएँगे , जिसकी सहायता से आपको मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है । अगर आप भी जानना चाहते है कि वोटर आई-डी कार्ड कैसे बनाते है ? , तो इस लेख में बताई गई प्रकिया का अनुसरण करे :-
(toc) #title=( Table Of Content )
![]() |
Voter Id Kaise Banaye |
मतदाता पहचान पत्र / Voter Id Card क्या है :-
मतदान पहचान पत्र (Voter Id Card ) भारतीय जनता को चुनाव में वोट देने का अधिकार प्रदान करने वाला एक महत्वपुर्ण डॉक्यूमेंट है । ये कार्ड इंडियन नागरिको का एक पहचान का प्रमाण पत्र है और चुनाव में मतदान करने के लिए इस दस्तावेज का होना अनिवार्य है । ये डॉक्यूमेंट चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है , इसमे मतदान करने वाले का नाम , पता , तस्वीर , अन्य डिटेल्स का विवरण लिखा होता है ।
मतदाता पहचान पत्र के लाभ और उपयोग :-
- मतदान में हिस्सेदारी :- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि मतदान करने के लिए इसका होना अनिवार्य है , अगर आपके पास ये पहचान पत्र / Voter Id Card नही है तो आप मतदान में भाग लेने के लिए आप योग्य नही है ।
- ऑफिसियल आइडेंटिटी कार्ड :- ये पहचान पत्र सरकारी दस्तावेज के रूप में मान्यता प्राप्त है , इसका उपयोग आप अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए भी काम में ले सकते है ।
- सरकारी सेवाओ में उपयोगी :- कभी इसका काम सरकारी सेवाओ में पहचान पत्र के रूप में काम लिया जाता है और बैंक में खाता खुलने ,पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंसे बनवाने सहायक डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोगी है ।
- चुनाव में पारदर्शिता :- वोटर कार्ड चुनाव में मतदाता की रियल पहचान को सुनिचित करता है और जिससे चुनाव में फर्जी मतदान की संभावना कम रहती है ।
आवश्दयक दस्तावेज :-
पहचान पत्र बंनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी , जिसकी सूची कुछ इस प्रकार से है :-
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण (जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक खाता स्टेटमेंट, आदि)
- जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट (आवेदक की आयु प्रमाणित करने के लिए)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन:
- सबसे पहले आपको Election Commission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
![]() |
Election Commission |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट को होम पगे ओपन होगा , आपको नीचे स्क्रॉल करना है , नीचे आपको "Register Now To Vote " का ऑप्शन दीखेगा , वहा पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको Form 6 पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद Registration करके Login कर लेना है ।
- Login करने के बाद Form 6 का पेज ओपन होगा , आपको Form 6 को ध्यान से फिल कर लेना है , इसमे कुछ पर्सनल इनफार्मेशन फिल करना है जैसे - नाम , पता ,BOB , आदि ।
- अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को PDF File और Jpeg के रूप में अपलोड कर लेना है जैसे - पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड , आवास प्रमाण पत्र के लिए बिजली बिल , पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि ।
- सभी डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद " Submit " पर क्लिक कर लेना है ।
- आवेदन प्राप्त होने के बाद, निर्वाचन आयोग द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेजा जाएगा।
- ऑफलाइन आवेदन:
- आप अपने नजदीकी चुनाव कार्यालय (ब्लॉक लेवल ऑफिस) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- वहाँ आपको Form 6 प्राप्त करना है । इस फॉर्म को सही तरीके से भरकर संबंधित दस्तावेज़ के साथ जमा करें।
- फॉर्म भरने के बाद, निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपकी जानकारी का सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन के बाद, आपका मतदाता पहचान पत्र आपके पते पर भेजा जाएगा।
वोटर आईडी प्राप्त होने के बाद:-
मतदाता पहचान पत्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, कुछ समय में आपके Address पर पहुंच जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा यह पत्र आपकी Personal Details वेरीफाई होने के बाद जारी किया जाता है। यह कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे आपको चुनाव के दिन मतदान करते समय साथ रखना होगा।
मतदाता पहचान पत्र केवल एक चुनावी पहचान दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि यह नागरिक के अधिकारों और पहचान को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ है। इसका आवेदन करना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी दस्तावेज़ों और सही जानकारी की आवश्यकता होती है । समय रहते इसे बनवाना एक जिम्मेदार नागरिक की कर्तव्य है , जिससे आप अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग सही तरीके से कर सकते हैं।