(toc) #title=( Table Of Content )
, छोटे व्यापारी , और ठेल लगाने वाले मजदोर , जिनका जीवन यापन इन्ही सब भी पर ठिका हुआ है ।
PM Svanidhi Yojana 2024 Highlights
योजना का नाम | PM Svanidhi Loan Yojana |
---|---|
लाभार्थी | ठेले वाले और स्ट्रीट वेंडर्स |
लोन राशि | Rs.10000 /- - 50000 /- तक |
ब्याज सबसिडी | 7 % तक |
पहली लोन इनस्टॉल | 10000 /- |
PM Svanidhi Yojana 2024 Kya Hai
इस योजना की शुरुआत 17 जुलाई 2020 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी । इस योजना को शुरू करने का उदेश्य लॉक डाउन लगने सी बंद हो चुके छोटे मोटे स्ट्रीट वेंडर या ठेले वाले जो चाय की दुकान , सब्जी का ठेला लगाकर कर अपना परिवार का जीवन यापन करते थे , उनके व्यापार को आर्थिक सहायता देकर , स्ट्रीट वेंडर्स को बढ़ावा देना है ।
इस योजना में सरकार वेंडर्स और मजदोरो को 50000 /- तक लोन कम ब्याज दर पर देगी ।
PM Svanidhi Yojana 2024 के लाभ
इस योजना के लिए वही व्यक्ति योग्य है जो शहर या ग्रामीण में सड़क किनारे सब्जी का ठेला या दूकान लगता है नगर पालिका की अनुमति से ।
- इस योजनां में आवेदन करने वालो व्यक्ति को सरकार उसके व्यापार को सशक्त बनाने के लिए कम ब्याज दर पर 10000 /- से 50000 /- तक लोन प्रदान करेगी ।
- अगर व्यक्ति लिए गये लोन को 1 साल के भीतर जमा करवा देता है तो 7 % का वार्षिक ब्याज पर सरकार सब्सिडी उपलब्द कराएगी ।
PM Svanidhi Yojana 2024 Important Links
Name | Link |
---|---|
Official Website | Click Here |
Download Apply Form | Download |
Telegram Group | Join |
Whats'App Channel | Join |
PM Svanidhi Yojana 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
- नाई की दुकान वाले
- जूता बनाने वाले (मोची)
- पान की दुकान (पनवाड़ी)
- सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले
- कपड़े धोने वाले की दुकान (धोबी)
- फल बेचने वाले
- चाय का ठेला लगाने वाले
- स्ट्रीट फूड विक्रेता
- फेरी वाला जो वस्त्र इत्यादि बेचता है
- खोखा लगाने वाले
- चाऊमीन , ब्रेड पकोड़ा ,अंडे बेचने वाले विक्रेता
- सड़क के किनारे किताबें स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर
- सभी प्रकार के छोटे-मोटे कारोबारी
PM Svanidhi Yojana के तेहत लोन कौन देगा ?
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- सहकारी बैंक
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
- माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और SAG बैंक
PM Svanidhi Yojana के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?
Pradan Mantri Svanidhi Loan Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे बताई गई डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है :-
- भारतीय होना अनिवार्य
- आधार कार्ड
- वेंडिंग का सर्टिफिकेट (CoV)
- वोटर कार्ड
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- मोबाइल नं
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की आवदेन प्रक्रिया (How To Apply For Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Online 2024)
ऑफलाइन तरीका
- किसी भी नजदीकी बैंक से संपर्क करे ।
- PM Svanidhi योजना का अपप्लिकेसन फॉर्म मांगे ।
- फॉर्म में सारी पर्सनल डिटेल्स को भर दे और सारे डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि फॉर्म के साथ लगाकर बैंक में जमा करा दे ।
- फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक आपके फॉर्म को वेरीफाई करेगा।
- वेरीफ़िकसन के बैंक , बैंक आपके अकाउंट में लोन राशि जमा कर देगा ।
- अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक् से संपर्क करे ।
ऑनलाइन तरीका
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- लॉग इन के आप्शन क्लिक करे
इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और I’m Not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद “Request OTP” के बटन पर क्लिक करें।
आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को डाल कर आपको आगे बढ़ना है।
आगे वेंडर कैटेगरी का पेज ओपन होगा इस वेंडर कैटेगरी के पेज में आपको अपने व्यापार से सम्बंधित वेंडर कैटेगरी को चुनना है।
वेंडर कैटेगरी को चुनने के बाद आपके सामने वेंडर डिटेल्स का एक पेज खुलेगा। यदि आपने A या B में से किसी एक कैटेगरी को चुना है तो आपको अपना SRN (Survey Reference Number) डालना पड़ेगा। अपना SRN नंबर पता करने के लिए वेंडर सर्वे सर्च https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor के पेज पर विजिट करें।
यदि आपने C या D कैटेगरी में से किसी एक का चुनाव किया है तो आपको अगले पेज पर दिए 2 आप्शन में से किसी एक को चुनना है जो आपके हिसाब से हो। इसके बाद “NEXT” बटन पर क्लिक करना है।
अगले पेज पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद I’m not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को डाल कर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका आधार Verify हो जायेगा।
आधार वेरीफाई होने के बाद PM स्वनिधी योजना Online Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए अगले स्टेप पर जाएँ।
अब आपको अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने हैं, जिन्हें अपलोड करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदन में दी हुये सभी जानकारी आपको दिखेगी। इस जानकारी को अच्छे से चेक करके फ़ाइनल सबमिट करें।
Ans. यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य देश भर के रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी से और कम ब्याज दरों पर कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है।
Ans. कम से कम एक वर्ष से व्यवसाय कर रहे रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेता, जिनके पास नगरपालिका, पंचायत या निकाय द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। फल-सब्जी विक्रेता, चाय-कॉफी विक्रेता, कपड़े विक्रेता, खाने का सामान विक्रेता, खिलौने विक्रेता आदि सभी प्रकार के रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेता।
Ans. अधिकतम ₹10,000 (पहली किस्त)
समय पर पहली किस्त चुकाने पर अधिकतम ₹20,000 (दूसरी किस्त)
समय पर दूसरी किस्त चुकाने पर अधिकतम ₹50,000 (तीसरी किस्त)