(toc) #title=( Table Of Content )
नमस्कार दोस्तों !
आज की इस आधुनिक दौर में सरकार ने आम जनता के लिए बहुत से काम आसन कर दिये है ,अब आपको पहले के तरह बार बार सरकारी दफ्केतरों के चक्कर लगाने की जरूरत नही है, सभी सरकारी काम को इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन ही कर सकते है ऐसा ही एक सरकार काम है जो विकलांग प्रमाण पत्र / Disability Certificate / UDID Card है जिसको आप कैसे बनवा सकते है ऑनलाइन , अगर आप भी किसका का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर पड़े |
विकलांग प्रमाण पत्र / UDID Card क्या है :-
विकलांग प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिससे UDID कार्ड भी कहते , जो भारत सरकार द्वारा शारीरिक या मानसिक रूप से असमर्थ लोगो को दिया जाता है | ये प्रमाण पत्र सरकार द्वारा निर्मित मापदंडो को पूरा करने वाले को दिया जाता है | जिस किसी के पास ये पत्र होता है उसको कुछ विशेष अधिकार प्राप्त होते है |
पात्रता / Eligibility Criteria :-
इस प्रमाण पत्र की प्राप्ति के लिए मुख्य बात ये है कि आवेदक शारीरिक या मानसिक रूप से असमर्थ हो तो ही प्रमाण पत्र दिया जाता है |
विकलांग प्रमाण पत्र / UDID Card के फ़ायदे :-
- दिव्यांगो को सरकारी योजना के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेज है
- UDID कार्ड दिव्यांगो की पहचान और सत्यापन का दस्तावेज है
- यह कार्ड दिव्यांगो को मुख्य धारा में लाने और समाज में उचित सम्मान दिलाने में सहयाक है
- मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलती है
- विकलांगो को फ्री शिक्षा और पेंशन भी सरकार दे रही है इस कार्ड धारको को
आवश्यक दस्तावेज / Document Required :-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर / थंब प्रिंट
- एड्रेस प्रूफ
आवदेन प्रक्रिया / Appling Process :-
विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे :-
सबसे पहले आपको गूगल पर UDID Card टाइप करके सर्च करना है
सर्च करने के बाद जो पहली वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक कर देना है
क्लिक करने के बाद Apply Now पर क्लिक कर देना है
उसके बाद अग्रीम्नेट पोल ओपन होगा उस पर क्लिक करके सबमिट कर देना है
सबमिट करने के Application Form Open हो जायेगा है
उस अपनी पर्सनल डिटेल्स को फिल कर देना है जैसे :- नाम , माता पिता का नाम आधार कार्ड नो. , एड्रेस डिटेल्स , ईमेल id , मोबाइल नं , DOB , ब्लड ग्रुप , आदि |
सारी डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको एक Acknowledgement Form No. मिलेगा उसको कॉपी कर लेना है और Acknowledgement फॉर्म डाउनलोड कर देना है
सब कुछ करने के बाद आपको आपके किसी नजदीकी सरकारी अस्तपताल में जाना होगा , वहा पर डॉक्टर आपकी जांच करेंगे अगर रिपोर्ट में आप विकलांग साबित हो जाते है, अस्तपताल द्वारा आपको एक विकलांग प्रमाण दिया जाएगा |
एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करे / How To Track UDID Card Form Online :-
UDID के Application Form को ट्रैक करने के लिए आपको UDID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
वहा पर Track Your Application Form का आप्शन दिखेगा वहा पर क्लिक करके
अपना acknowledgement नं डाल देना है उसके बाद आपके फॉर्म का स्टेटस शो हो जायेगा