पशुपालन विभाग द्वारा रिक्त पदों के संबंध में भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी और आवेदन के फॉर्म भी शुरू कर दिए गए है । इस भर्ती में कोई भी इच्छुक महिलाएं व पुरुष दोनो ही फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं , फॉर्म का आवदेन आप पशुपालन विभाग की official Website पर जाकर Online Apply कर सकते है।
अगर आप भी इस भर्ती में अपने फॉर्म आवेदन करना चाहते है ,तो इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉल्स करे :-
(toc) #title=( Table Of Content )
पशुपालन भर्ती 2024 Highlights
विभाग | पशुपालन विभाग |
अप्लाई मोड | ऑनलाइन |
अंतिम तिथि | 25 नवम्बर 2024 |
कुल पद | 2248 /- |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 45 वर्ष तक |
फॉर्म शुल्क | 944 / 826 |
पशुपालन भर्ती 2024 Application Fees
इस भर्ती विभिन्न पदों के लिए अलग अलग फॉर्म फीस है ,इस भर्ती में किसी वर्ग विशेष के लिए फीस में कोई छूट नहीं है अर्थात सभी वर्गों के फॉर्म फीस सेम है । लघु उद्यम विस्तार अधिकार की फॉर्म फीस 944 /-
लघु उद्यम विकास अधिकारी के फॉर्म फीस 8260/- रूपए है ।
पोस्ट का नाम | वर्ग | फीस |
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी | सभी वर्गों के लिए | 944 /- |
लघु उद्यम विकास सहायक | सभी वर्गों के लिए | 826/- |
पशुपालन भर्ती 2024 एजुकेशनल योग्यता
पशुपालन की भर्ती में आवदेन करने के लिए आपके पास विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए , आवेदक की न्यूनतम योग्यता
10 वी पास होना चाहिए और अधिकतम योग्यता ,किसी भी विषय से स्नातक किया होना चाहिए ।
योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ें ।
पोस्ट का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी | ग्रेजुएट होना अनिवार्य |
लघु उद्यम विकास सहायक | 10वीं पास होना अनिवार्य |
पशुपालन भर्ती 2024 आयु सीमा
अगर आप भी इस भर्ती में अपना फॉर्म भरने की सोच रहे है , तो एक बार अपनी आयु को जांच ले , इस भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष
और अधिकतम आयु 45 वर्ष आयु विभाग द्वारा निर्धारित की गई है ।
पोस्ट का नाम | आयु सीमा |
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी | 21- 45 वर्ष |
लघु उद्यम विकास सहायक | 18-40 वर्ष |
पशुपालन भर्ती 2024 का सलेक्शन प्रोसेस
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस भर्ती में आवेदकों का सलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा । एक बार आप ने अपना फॉर्म में सारी डिटेल्स को भर कर सब्मिट कर देने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर इंटरव्यू की डिटेल्स आएगी।
आवश्यक लिंक
पेज का नाम | लिंक |
Official Notification | Download Now |
Pashupalan Bharti Form | Apply Now |
पशुपालन भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना है , इस पर क्लिक करने के बाद अप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
- यहा पर आपकी योग्यता के अनुसार जॉब टाइप का चयन कर ले , फिर आवेदक का नाम , मोबाइल नं, माता - पिता का नाम , पिता के फ़ोन नं , आपका स्थाई पता आदि को भर दे ।
- अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो और आपके हस्ताक्षर की फोटो को अपलोड कर दे ।
- आपको अपनी सारी डिटेल्स को चेक करने के बाद आपके फ़ोन नं. पर OTP आएगा उस को वेरीफाई कर दे ।