(toc) #title=( Table Of Content )
अगर कोई 10 वीं पास नेवी या कस्टम विभाग में काम करना चाहता है , तो उनके के लिए सुनहरा मुख दिया है कस्टम विभाग ने क्योकि कस्टम विभाग ने ग्रुप C के रिक्त पदों की भर्ती के लिए Notification जारी किया है , जिसमे कोई भी पास इस भर्ती में आवेदन कर सकता है । इस भर्ती में कोई भी इच्छुक महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है । इस भर्ती में फॉर्म आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2024 है ।
अगर आप इस भर्ती आवेदन करना चाहते है इस लेख में बताई गई जानकारी पूरा जरुर पड़े :-
कस्टम विभाग भर्ती Highlights
विभाग | कस्टम विभाग |
---|---|
अप्लाई मोड | ऑफलाइन |
कुल पद | 44 |
ऑफिसियल Notification | Notification |
Application Form | Download |
कस्टम विभाग भर्ती उम्र सीमा
कस्टम विभाग की इस भर्ती में कोई भी इच्छुक महिला और पुरुष जिसकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी अनिवार्य है , अगर इस ज्यादा-कम है तो आप इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य नही है ।
इस भर्ती में दो पदों के लिए भर्ती की जा रही है :-
1. Seaman (33 पदों पर )
2. Greaser (11 पदों पर )
कस्टम विभाग भर्ती 2024 एजुकेशन योग्यता
पोस्ट | उम्र | शेक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
अप्लाई मोड | 18-25 साल | 10वीं पास / 3 साल का मरीन अनुभव |
कुल पद | 18-25 साल | 10वीं पास / 3 साल का मरीन अनुभव |
कस्टम विभाग भर्ती 2024 सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई
- मेडिकल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
कस्टम विभाग भर्ती 2024 आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- मूल निवास
- कास्ट सर्टिफिकेट
- Mercantile certificate
कस्टम विभाग भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
- जैसे की मैंने बताया की इस भर्ती आपको फिजिकल फॉर्म भरना पड़ेगा अर्थात आपको ऑफलाइन फॉर्म भर कर स्पीड पोस्ट द्वारा फॉर्म को जमा करवा न होगा ।
- सबसे पहले Application फॉर्म को दिये हुआ लिंक से डाउनलोड कर के प्रिंन्ट निकाल ले ।
- फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भर ले जैसे :- नाम , माता पिता का नाम , स्थाई पता , फ़ोन नं , आधार नं , ईमेल id , DOB , आदि भर दे । और अपनी एजुकेशन के बारे में लिख दे । सभी डॉक्यूमेंट के प्रतिलिपि साथ में सलंगन कर ले ।
- सभी जानकारी ठीक से भर एक बार जांच कर ले फिर फॉर्म स्पीड पोस्ट द्वारा दिये हुए पते पर पोस्ट कर दीजिये ।
- याद रखे इस फॉर्म को लास्ट डेट से पहले पोस्ट करना होता है ।