![]() |
Coal India MT Bharti 2024 |
(toc) #title=( Table Of Content )
Coal India MT Bharti 2024 : कोल इंडिया लिमटेड ने विभिन्न पदों पर आवेदनआमंत्रित किये गए है कोल इंडिया ने 25 अक्टूबर 2024 को Notification जारी किया है , Notification के अनुसार Coal India Ltd. में माइनिंग , सिविल , इलेक्ट्रिकल , सिस्टम , मेकनिक आदि पद भर्ती की जायेगी ।
इस भर्ती के लिए देश की किसी भी राज्य से इच्छुक महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है , भर्ती में ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है ।
इच्छुक अभ्यर्थी कोल इण्डिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म सबमिट कर सकते है , इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है ।
इस लेख में आपको Coal India Recruitment 2024 की कम्पलीट जानकारी और फॉर्म आवेदन प्रकिया को अच्छी तरह से गाइड की है । आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 है ।
Coal India MT Bharti 2024 Highlight
Recruitment Organization | Coal India Limited |
Name Of Post | Management Tranee (MT) |
No. Of Post | 640 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 28 Nov. 2024 |
Job Location | All India |
Salary | Rs.5000-16000 |
Job Category | Govt. Job |
Coal India MT Bharti 2024 Notification
Coal India MT Bharti 2024 Last Date
Coal India MT Bharti 2024 Post Details
Name Of Post | No. Of Post |
Mining | 263 |
Civil | 91 |
Electrical | 102 |
Mechanical | 104 |
System | 41 |
E&T | 39 |
Total | 640 Post |
Coal India MT Bharti 2024 Application Feesकोल इंडिया MT भर्ती में Gen. ,OBC,EWS के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 / रखी हैं। SC और ST और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क : है ।
उम्मीदवारों को शुल्क जमा ऑनलाइन ही करवाना होगा ।
Category
Application Fees
Gen/OBC/EWS
1180 /-
SC/ST/ PwD
0 /-
Payment Mode
Online
Coal India MT Bharti 2024 Qualification
कोल इंडिया MT भर्ती में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारो के पास माइनिंग , सिविल , मैकेनिक ,सिस्टम , आदि की डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए ।इसके साथ उम्मेद्वारो के पास गेट score 2024 होना चाहिये |
उम्मीदवारों को शुल्क जमा ऑनलाइन ही करवाना होगा ।
Category |
Application Fees |
Gen/OBC/EWS | 1180 /- |
SC/ST/ PwD | 0 /- |
Payment Mode | Online |
Coal India MT Bharti 2024 Age Limit
इस Coal India Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु 30 साल निधारित की गई है । सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित श्रेणी को उपरी आयु में विशेष छुट दी जाएगी ।
Coal India MT Bharti 2024 Selection Process
कोल इंडिया लिमटेड भर्ती 2024 के अन्दर चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और गेट स्कोर 2024 और दस्तावेज का वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कम्पलीट होने के आधार पर सिलेक्शन किया जायेगा । - शैक्षणिक योग्यता
- गेट स्कोर 2024
- डॉक्यूमेंट सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
- शैक्षणिक योग्यता
- गेट स्कोर 2024
- डॉक्यूमेंट सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
How To Apply For Coal India MT Bharti 202
- सबसे पहले coal india की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।
- वेबसाइट पर जाने के बाद नए यूजर के तौर परअपनी डिटेल्स फिल करके OTP वेरीफाई करके sign up कर दीजिये फिर लॉग इन कर ले ।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई शेक्षणिक योग्यता और अपनी पर्सनल डिटेल्स ध्यान से भरे ।
- सारी डिटेल्स को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड कर ले ।
- अपनी एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटोऔर अपने हस्ताक्षर के फोटो को अपलोड कर दे ।
- सबसे अंत में अपनी केटेगरी के अनुरूप फॉर्म की फीस पेमेंट करके फॉर्म सबमिट कर दे ।
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले भविष्य के लिए ।
Coal India MT Bharti 2024 Apply Online
What's App Channel | Click Here |
Coal India MT Notification PDF | Click Here |
Coal India MT Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |