हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2023 में इस योजना की शुरुआत की है । इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय से जुड़ी जातियो को अपने कौशल में प्रशिक्षण और ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ में ट्रेनिंग के दौरान 500 /- प्रति दिन राशि प्रदान की जाएगी ।
इसके अलावा सरकार लाभार्थी को अपने कौशल से संबंधित टूल किट खरीदने के लिए 15000/- रुपए की राशि भी प्रदान करेगी।
PM विश्वकर्मा योजना के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लोग फ्री में कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। साथ में अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए सरकार लाभार्थी को 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने की सेवा भी दे रही है।
पहले चरण में 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जिसे 18 महीने में चुकाना होगा ।
दूसरे चरण में 2 लाख रुपए की धन राशि देगी जिसे 30 महीने के भीतर जमा करना होगा । और सलाना 5 % ब्याज दर की हिसाब से ऋण प्रदान किया जाएगा ।
PM Vishwakarma Yojana Overview
नाम | विवरण |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
विभाग | सूक्षम , लघु और माद्यम उद्यम मत्रालय |
कब शुरू | 16 अगस्त 2023 |
योजना का बजट | 13000 करोड़ |
कर्ज सहायता | 1 से 3 लाख |
ब्याज दर | 5% ( सरकारी सब्सिडी के साथ ) |
उदेश्य | लाभार्थी को आर्थिक सहायता , कौशल की ट्रेनिंग ,टूलकिट , बाजार सहायता |
न्यूनतम आयु | कम से कम 18 साल |
लक्षित समूह | आर्सथिक हायता, कौशल प्रशिक्षण, टूलकिट, बाजार सहायताol 2 |
ऑफिसियल वेबसाइट | Check |
Telegram Channel | Join |
WhatsApp Channel | Join |
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है? / Objective Of PM Vishwakarma Yojana 2024
दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं, हमारे देश में कई ऐसे हुनरमंद कारीगर होते हैं, जो पारंपरिक शिल्प, हस्तशिल्प, बढ़ईगिरी, लोहारगीरी, धातु कार्य, मूर्तिकला, कढ़ाई, बुनाई जैसे बहुत सारे काम करते हैं। इन कारीगरों के पास हुनर तो है, लेकिन उन्हें सही अवसर और संसाधन नहीं मिल पाते। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य इन कारीगरों को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी कला और शिल्प को एक नया रूप दे सकें, अपने काम को बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर हो सकें।
पीएम विश्वकर्मा की विशेषताए / Important Points Of PM Vishwakarma Yojana 2024
- इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को ₹15,000 के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वो अपने व्यापार के लिए टूल किट खरीद पायेंगे।
- कारीगरों को काम में और अधिक कुशल बनाने के लिए उन्हें उनके प्रकार की फ्री ट्रेनिंग दे जायेगी ।
- प्रशिक्षण की अवधि के दौरान, लाभार्थी को प्रति दिन 500/- की दिहाड़ी दे जायेगी ताकि उनको आर्थिक सहयोग दिया जा सके ।
- जो लाभार्थी अपने व्यापार को शुरू करना चाहते वो 5 % की ब्याज दर पर 3 लाख तक लोन ले सकते है । लोन दो किस्त में जाएगा - पहली किस्त में 1 लाख पर रुपए दिए जाएंगे, दूसरी किस्त में 2 लाख पर दिए जाएंगे।
- इस योजना में लगभग 18 श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें लोहार, सुनार, बुनकर, कांस्य लोहार, कुम्हार ,बढ़ई , दर्जी कई अन्य शामिल हैं । जो कारीगर या शिल्पकार हैं।
- आवेदक बड़ी सरलता से इस योजना के लिए online या offline अप्लाई कर सकता है ।
- इस योजना के द्वारा सरकारी संस्था के तहत कौशल का परीक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर लाभार्थी को इस योजना के तहत एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- इस योजना के द्वार लाभार्थी ऋण भी प्रदान किया जाएगा जिसकी सालाना ब्याज दर 5 % होगी ।
- ये योजना सिलाई मशीन योजना के नाम से भी जानी जाती है , इस योजना लोगो अलग समझते है लेकिन ये योजना पीएम विश्वकर्मा योजना का हिस्सा है , इस योजना से महिला को फ्री में सिलाई मशीन टूल किट में प्राप्त हुई है इसिलए इस नाम से भी जाना जाता है ।
पीएम विश्वकर्मा योजना में कौन आवेदन कर सकता है / Who Can Apply For PM Vishwakarma Yojana 2024
इस योजना का मुख्य लाभ कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जायेगा को किसी पारंपरिक शिल्प कार्यों से जोड़े हुए है :-
- बढ़ई
- लोहार
- मूर्तिकार
- कढ़ाई करने वाली महिलाएं
- बुनाई करने वाले लोग
- सुनार
- मोची
- नाई
- धोबी
- दरजी
- कुम्हार
- कारपेंटर
- मालाकार
- राज मिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- ताला बनाने वाले
- मछली का जाला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
बाकी अन्य वो भी लोग जो पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े , वह लोग भी शामिल है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे / Benefits Of PM Vishwakarma Yojana 2024
आत्मनिर्भरता : यह योजना कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का मौका देती है। वे अपनी कला को बढ़ाकर, व्यापार में बदल सकते हैं।
प्रेरणा और समर्थन : यह योजना कारीगरों को प्रेरित करती है और उन्हें सरकार से समर्थन प्राप्त होता है।
आर्थिक समृद्धि : इस योजना के तहत कारीगरों को एक स्थिर आय का स्रोत मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए योग्यता / Eligibility For PM Vishwakarma Yojana 2024
पीएम् विश्वकर्मा योजना की आवेदन की अंतिम तिथि / Last Date Of PM Vishwakarma योजना
आवेदकों के मन में यह सवाल होगा की पीएम विश्वकर्मा योजना की आखरी तिथि क्या है , तो आपको बता दे की इस आप इस योजना को पहलें चरण में में पांच साल के लिए लागू किया है , यानी 2027- 28 तक लागू किया जायेगा । मतलब की आप 2027 -28 तक आप इसका आवेदन कर सकते है ।
आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For PM Vishwakarma Yojana 2024
- पहचान पत्र (वोटर कार्ड )
- जाति प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र (मूल निवास )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
- आयु प्रमाण पत्र ( DOB Certificate)
आवेदन कैसे करे / How To Apply For PM Vishwakarma Yojana 2024
अब सवाल यह उठता है कि अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको आवेदन कैसे करना होगा? दरअसल, इस योजना का आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है।
ऑफलाइन तरीका
- अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है , आप ऊपर लिस्ट में बताये गई डाक्यूमेंट्स के फाइल बनाकर , आपके नजदीकी CSC सेण्टर पर जाए ।
- वहां पर आप बताये मेरा इस योजना में एनरोल करना है वह आपका इस योजना के लिए आपका फॉर्म का आवेदन ककर देंगे
- सबसे पहले आप PM विश्वकर्मा की आधिकारिक साईट पर जाये ।
- होम पेज पर आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करके " CSC- Register Artisans " पर क्लिक कर देना है ।
- उस पर क्लिक कर करने के बाद आपको अपने CSC अकाउंट से लॉग इन कर लेना है ।
- लॉग इन करने पर वहाँ पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा , सभी आप्शन पर No टिक करने के बाद Continue पर क्लिक कर दे ।
- उस क्लिक पर कर देने के आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं और आधार नं दर्ज कर दे , इसके बाद आपके मोबाइल नं पर एक OTP आएगा उसको वेरीफाई कर दे ।
- फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स , कांटेक्ट डिटेल्स , फेमिली मेम्बेर्स की जानकारी , स्थाई एड्रेस , करंट पता , व्यापार और रोजगार की जानकारी , बैंक अकाउंट , आदि जानकरी को ध्यान से फॉर्म में भर दे ।
- सभी डिटेल्स को चेक करके फॉर्म सबमिट कर दे ।
- सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लिकेंट नं. मिलेंगे उन्हें नोट करके रख लीजिये ।
- सभी जानकारी को ढंग से चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे ।
- सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लिकेंट नं मिलेंगे जिससे कही पर नोट करके रख दे ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर काम मेंलिया जा सकता है ।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लिकेंट आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिससे आप अपने फॉर्म ट्रैक कर सकते है ।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 का फॉर्म का स्टेटस कैसे देखे / How To Check Status Of PM Vishwakarma Yojana 2024 Form
- सबसे पहले आपको PM विश्वकर्मा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।
- वेबसाइट पर जाने पर लॉग इन क्लिक करके Applicant / Ben. पर क्लिक करे ।
- वहाँ पर अपने मोबाइल नं फिल कर के लॉग इन कर लेना है ।
- लॉग इन करने के बाद आपको एप्लिकेंट स्टेटस शो हो जायेगा ।
दोस्तों, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक बहुत ही शानदार पहल है, जो हमारे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए एक नयी रोशनी लेकर आई है। अगर आप किसी पारंपरिक काम में माहिर हैं, तो यह योजना आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकती है। तो, इस योजना का फायदा उठाइए और अपने हुनर को एक नई दिशा दें।
बस, इस योजना के बारे में यह जानकारियां आपको कैसी लगीं? अगर कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद!
FAQ'S
Q. 1 मैंन कैसे PM Vishwakarma Yojana status चेक कर सकता हूँ ?
आपने PM Vishwakarma Yojana status विश्वकर्मा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर applicants / beneficiaries के आप्शन पर लॉग इन कर के अपना स्टेटस चेक कर सकते है ।
Q.2 Vishwakarma Yojana list में अपना कैसे देखे ?
आप अपना नाम Vishwakarma Yojana list में ग्राम पंचायत या CSC सेण्टर में जाकर देख सकते है ।
Q.3 PM विश्वकर्मा योजना क्या है ?
PM विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार के सूक्षम ,लघु और माद्यम ,उद्यम मत्रालय द्वारा 2023 वर्ष में शुरू किया है , इस योजना का उदेश्य विश्वकर्मा समाज से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारो के कौशल में सुधार करके उन्हें सहायता प्रदान करना है । उन्हें कम ब्याज दर लोन की सेवा उपलब्द कराना है ।
PM Vishwakarma Yojana 2024 के तहत फ्री सिलाई मशीन और 3 लाख + 15000 रुपये मिलने की योजना बहुत ही लाभकारी है! यह पहल कुशल श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहतरीन कदम है।
ReplyDelete